भारत को उखाड़ फेंकना चाहते हैं ISIS और अलकायदा जैसे आतंकी नेटवर्क, FATF ने दी चेतावनी; Modi सरकार को सराहा

दुनिया भर में आतंकी फंडिंग और मनीलांड्रिंग पर निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने भारत को अलकायदा और आइएसआइएस जैसे आतंकवादी संगठनों से खतरा बताया है। साथ ही आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई की तारीफ की है। पेरिसः दुनिया भर में आतंकी फंडिंग

  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai
  • Ai Website / Ai tool / Digital Convey
  • Ai tool / Ai Website / Digital Griot

Dehradun : राहगीरों को करती थी आश्लील इशारे, 8 महिलाएं गिरफ्तार।

देहरादून। सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने वाली आठ महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते रोज एसएसपी को दर्शन लाल चौराहे के पास कुछ महिलाओ के आने जाने वाले लोगो को अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी ने तत्काल कोतवाली नगर तथा ए.एच.टी.यू. की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल मौके पर भेजा गया, मौके पर दर्शनलाल चौराहे के पास कुछ महिलाये व युवतियंा झुंड बना कर खड़ी दिखायी दी। जो आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर अपने पास बुला रही थी, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 8 महिलाओं व युवतियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ कोतवाली

1
Vote Now

कोचिंग सेंटर्स में 10वीं तक के स्टूडेंट्स की एंट्री बंद करने का फैसला क्या सही है?

Our Visitor

001426
Users Today : 0
Users Last 30 days : 50
Total Users : 1426