पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. हर टीम अपने ग्रुप में 3 मैच खेलेगी. ऐसा संभव है कि किसी ग्रुप में तीन टीमें दो-दो मैच जीतें और कोई एक हर मैच हार जाए. ऐसा होने पर रनरेट तय करेगा कि टॉप-2 टीमें कौन सी होंगी. अगर किसी टीम को रनरेट या अगर-मगर से बचना है तो उसे ग्रुप के तीनों मैच जीतने होंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो इनके फैंस अलग-अलग वजह से अपनी टीमों को जीत का दावेदार बता रहे हैं. दोनों टीमें हाल में ट्राई सीरीज में दो बार टकराईं और दोनों बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. इस कारण कीवी टीम के फैंस के हौसले बुलंद है. पाकिस्तान के फैंस का मानना है कि पिछले मुकाबलों में जो भी हुआ हो, चैंपियंस ट्रॉफी नया टूर्नामेंट हैं और मेजबान होने के नाते उनकी टीम का पलड़ा भारी है.
