Uttarakhand UCC : दून में छात्र छात्रा का हुआ लिव -इन का पहला पंजीकरण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून: समानग नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत देहरादून जिले में लिव-इन के अंतर्गत पहला पंजीकरण शनिवार को दर्ज किया गया। बिहार के मूल निवासी छात्र-छात्रा ने इस पंजीकरण के लिए आनलाइन आवेदन किया था। ये दोनों देहरादून स्थित एक निजी शैक्षिक संस्थान में अध्ययनरत हैं। आवेदन व प्रपत्रों की जांच के बाद नगर निगम प्रशासन ने पंजीकरण को स्वीकृति दे दी। वहीं, शनिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी यूसीसी के अंतर्गत जिले में आए आवेदनों व कार्रवाई की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि अब तक विभिन्न सेवाओं से संबंधित 698 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। जिसमें से 531 का निस्तारण किया जा चुका है। यूसीसी में जिले में लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण के दो आवेदन भी आए हैं। जिनमें एक को स्वीकृति मिल गई है।

निवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने यूसीसी के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को उनके दायित्वों से रूबरू कराया। साथ ही प्राप्त होने वाले आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि यूसीसी के अंतर्गत जिले में अब तक प्राप्त 698 आवेदनों में से 167 ही लंबित हैं। बाकी सभी का निस्तारण कर दिया गया है। यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप के जो दो आवेदन आए हैं, उसमें से एक का निस्तारण कर दिया गया है। वहीं, विकासनगर तहसील के अंतर्गत प्राप्त एक आवेदन के निस्तारण की प्रक्रिया गतिमान है। जमा कराए गए दस्तावेजों के परीक्षण की कार्रवाई जारी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित रजिस्ट्रार/उपजिलाधिकारी यूसीसी में जिन आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है, उनकी दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। वहीं, अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि यूसीसी के तहत रजिस्ट्रार के कार्यों की वह दैनिक आधार पर मानिटरिंग करेंगे।

Soham Chauhaan
Author: Soham Chauhaan

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
23:19