पूरे देश में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। यूपी बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक हर तरफ सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।
देश में मॉनसून अपने उफान पर है और तमाम इलाकों मेंबादल अपनी पूरी ताकत के साथ बरस रहे हैं। बाढ़ और बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही यूपी में मचाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण बारिश और बाढ़ से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, असम समेत पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की वजह से जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने की खबरें हैं।
