Accused Arrested In Roorkee रुड़की में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी पर रेप करने का आरोप था, जबकि दूसरे आरोपी पर किशोरी के अपहरण का आरोप था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उधर भगवानपुर थाना पुलिस ने भी नाबालिग किशोरी के अपहरणकर्ता को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.
बरेड़ा थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग भांजी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के एक पुलिस टीम का गठन किया गया. वहीं गठित की गई पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
उधर, भगवानपुर थाना पुलिस ने भी एक नाबालिग किशोरी के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल बीती 3 मई को एक शख्स ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी, तहरीर में बताया गया था कि द्वारा उसकी नाबालिक बेटी कंपनी में काम करती है और वह घर से कंपनी जाने के लिए निकली थी और वह वापस नहीं लौटी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया. वहीं उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम द्वारा घटनास्थल और संभावित स्थानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची.