दून पुलिस की अपील: यहां से खरीदा है कुट्टू का आटा तो खाने से करें परहेज कई लोग हुए बीमार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुद्ध के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है. विगत दिवस कुडू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आपा है करीब 90 व्यक्तियों द्वारा कुड्डू के जाटे का सेवन करने के कारण बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाग है । उक्त स्टोर ने कुतुबका माटा क्रय किया है

 

  1. अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर
  2. लक्ष्मी स्टोर बंजारा बाला
  3. संजय स्टोर करनपुर
  4. शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर
  5. केदारपुरम mdda कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स
  6. कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट

 

उक्त विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन स्टोरों, गौदामों में कुहू का आटा वितरित किया गया है पुलिस द्वारा उत्काल संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त युद्ध के आटे को जप्त किया गया, व लगातार कार्रवाई जारी है है।

 

अपील-आमजन से अनुरोध है कि जिनके द्वारा विकासनगर, पटेलनगर कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुडू का आटा क्रय या वितरित किया गया है कृपया वह सभी उक्त कुड्डू के आटे का सेवन न करें, व कुड्डू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे। उक्त अपील दून पुलिस की तरफ से जनहित में जारी की गई है।

Soham Chauhaan
Author: Soham Chauhaan

Leave a Comment

और पढ़ें

Salary of pilot in india
15:45