रामस्वरुपानन्द गिरी के रायपुर छत्तीसगढ़ पहुंचने पर विश्व सनातन कल्याण संघ के पदाधिकारी व हिंदुत्ववादीयों नें फुल मालाओं से स्वागत किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 धर्म संसद के आयोजन हेतु सहायता और समर्थन के लिये रायपुर छत्तीसगढ़ आये-यति रामस्वरुपानन्द गिरी शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी*

विश्व सनातन कल्याण संघ के श्री विनय अग्रवाल जी प्रदेश अध्यक्ष, आलोक पांडेय जी, नितिन तिवारी और मंगलेश तिवारी जी और अन्य हिंदुत्ववादियों ने आज रायपुर के जै स्तम्भ चौक आदित्य होटल में यति रामस्वरूपानंद गिरि का फूल मालाओं से स्वागत किया। यति रामस्वरुपानन्द गिरी जी रायपुर छत्तीसगढ़ के दुधाधारी मठ पीठाधीश्वर स्वामी रामसुंदर दास महाराज जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर विश्व धर्म संसद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

यति रामस्वरुपानन्द गिरी नें बताया कि हमारे गुरु जी शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज जी के तत्वावधान में विश्व धर्म संसद का आयोजन 17,18,19,20 और 21 दिसंबर 2024 को शिवशक्ति धाम डासना में यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन के द्वारा अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।

आज संपूर्ण विश्व में अपने मजहब के नाम पर निर्दोष जनों की हत्या करने का नाम ही इस्लामिक जिहाद है और ये सिखाने वाले संपूर्ण मानवता के अपराधी हैं।

आज विश्व के सभी गैर मुस्लिमो को संघर्ष करना ही होगा।आज लोकसभा चुनावों में जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री को जगह जगह अपनी सभाओ में इस्लामिक जिहाद की चर्चा करनी पड़ा,ये बहुत ही चिंता की बात है।यह दर्शाता है कि स्थिति अब कितनी खराब हो चुकी है।प्रधानमंत्री जी ने अपनी चुनावी सभाओं में वही सब कुछ कहा है जो हमारे गुरु जी पिछले अनेक वर्षों से कहते आ रहे हैं।आज प्रधानमंत्री जी की बात को गम्भीरता से लेकर इसका समाधान खोजने की जरूरत है।हमे यह भी समझना पड़ेगा कि इस्लामिक जिहाद किसी समुदाय विशेष,किसी क्षेत्र विशेष या देश विशेष की समस्या नहीं है बल्कि सम्पूर्ण विश्व के गैर मुस्लिमो की समस्या है और इसके समाधान के लिये विश्व स्तर के प्रयास अति आवश्यक है।विश्व धर्म संसद इसका रास्ता खोजने का कार्य करेगी।विश्व धर्म संसद के लिए चारो पीठो के जगद्गुरु शंकराचार्य जी को मार्गदर्शन के लिये निवेदन किया जा चुका है।

इस आयोजन के बाद सम्पूर्ण विश्व का इस्लाम के जिहाद के बारे दृष्टिकोण बदल जायेगा।नि वेदक -यति रामस्वरुपानन्द गिरी शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज जी 

शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर डासना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Soham Chauhaan
Author: Soham Chauhaan

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
13:26